
एडवोकेट रमनदीप कम्बोज व प्रकाश मक्कड़ बार कौंसिल चंडीगढ़ के कोआप्रेटिव कमेटी के मैंबर बने
पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ बार कौंसिल के चेयरमैन ने एडवोकेट रमनदीप कम्बोज व एडवोकेट प्रकाश मक्कड़ को बार कौंसिल चंडीगढ़ का काआप्रेटिव कमेटी का मैंबर नियुक्त किया।
एडवोकेट रमनदीप कम्बोज व एडवोकेट प्रकाश ने बताया कि पूर्व चेयरमैन करणजीत सिंह, अबोहर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू के प्रयासों से उन्हें मैंबर बनाया है।
उन्होंने पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ बार कौंसिल के चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन करणजीत सिंह, अबोहर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट विनोद मेहता ने दोनों का मुंह मीठा
करवाया व लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर एडवोकेट सिकंदर कपूर, अमृतपाल तिन्ना, प्रमोद सचदेवा, निधि बेरी, किरण शर्मा, सुखबीर कौर, जैसमीन बिश्रोई, श्रुति भीमवाल, संजय वर्मा, सुरिन्द्र सोखल, अजय रिणवा, सुप्रीत वर्मा, प्रिया मेहता, नवजिंद्र कौर, मंथन रिणवा,
खरैती लाल डोडा, संदीप बजाज, साहब राम टांक, गोकल मिढ़ा, श्रवण मिढ़ा, एडवोकेट देसराज कम्बोज, तेजिंद्र खालसा, राघव पाहुजा, अमित बावा, प्रभजोत कालड़ा व अन्य वकीलों ने उन्हें मैंबर बनने पर बधाई दी।