बिग बी ने Raj Kumar Rao को हाथ से लिखा पत्र भेजा
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने Raj Kumar Rao को हाथ से लिखा एक पत्र भेजा है जिसमें उनकी नयी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में उनके अभिनय की सराहना की गई है। राजकुमार ने पत्र और एक गुलदस्ता की तस्वीर साझा करने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया। बिग बी ने फिल्म देखने के बाद कल उन्हें यह भेजा था।
राव ने तस्वीर का शीर्षक डालते हुए लिखा, ‘‘…धन्यवाद मेरे सबसे प्रिय @सीनियर बच्चन सर। बहुत आभार और चरण स्पर्श।’’ पत्र में लिखा हुआ है, ‘‘मैंने आपकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ देखी …यह शानदार है। मैं लंबे समय से आपके काम का प्रशंसक रहा हूं लेकिन इस फिल्म में आपका काम सचमुच में बहुत सुंदर है। सदा मेरी शुभकामनाएं हैं।’’ बच्चन (74) ने फिल्म की टीम की भी सराहना की।