
Akshay Kumar टीवी पर गाते नज़र आएंगे
Akshay Kumar बॉलीवुड के अभूतपूर्व कलाकार टीवी पर पहली बार गाना गाते नजर आयेंगे।
Akshay Kumar ने चार साल पहले सिंगिंग में भी डेब्यू किया था।
उन्होंने अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ के लिए एक गाना ‘मुझ मैं है तू’ गाया था।
उसके बाद Akshay Kumar ने फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ के लिए भी एक गाना रिकॉर्ड किया था।
इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘सिंग इज किंग’ के लिए स्नूप डॉग के साथ एक रैप सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया थाl
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहली बार टीवी पर अपना सिंगिंग टैलंट दिखाने को तैयार हैं।
अक्षय कुमार रियलिटी टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में टीवी पर एक गाना गाते दिखाई देंगे।
यह एपिसोड आगामी 30 सितंबर को प्रसारित होगा।
अक्षय कुमार इस शो में जज के तौर पर दिखाई देंगे।
उनहोंने इस शो के लिए एक पैरोडी सॉन्ग गाया है और इसको कॉरियॉग्राफ भी किया है।
यह पहली बार है जबकि अक्षय किसी इंडियन टेलिविजन शो के लिए गा रहे हैं।
उन्होंने केवल यह गाना ही नहीं गाया है, बल्कि किएटिव टीम के साथ इसे तैयार करने में काफी मदद भी की है।
अब अक्षय कुमार नैशनल टेलिविजन पर पहली बार अपना सिंगिंग टैलंट दिखाने को तैयार हैं।
अक्षय रीऐलिटी टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में टीवी पर एक गाना गाते दिखाई देंगे।
यह एपिसोड आगामी 30 सितंबर को को टीवी पर प्रसारित होगा।
अक्षय कुमार इस शो में जज के तौर पर दिखाई देंगे।
शो में तीन मेंटॉर जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल होगेंl
जबकि सुनील ग्रोवर सुपर मेंटॉर के तौर पर दिखाई देंगे।
एक सूत्र के मुताबिक, ‘अक्षय ने शो के लिए एक पैरोडी सॉन्ग गाया हैl
और इसको कॉरियॉग्राफ भी अक्षय ने ही किया है।
इसमें सॉन्ग पर मेंटॉर के साथ अक्षय डान्स करते भी दिखाई देंगे।
यह पहली बार है जबकि अक्षय किसी इंडियन टेलिविजन शो के लिए गा रहे हैं।
इससे पहले वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट कर चुके हैंl
लेकिन उन्होने इसके लिए गाना नहीं गाया था।
इस रीऐलिटी शो में अक्षय बिल्कुल ही अलग अवतार में दिखाई देंगे।’
इस गाने के लिए अक्षय ने अपने बिजी शेड्यूल में से बहुत मुश्किल से समय निकाला हैl
क्योंकि वह लंदन में अपनी अगली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग में काफी व्यस्त थे।
उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के ही इस गाने को रिकॉर्ड किया है।