भारत में प्रीमियम लग्जरी टूअरिंग बाइक लॉन्च
(होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने बुधवार को भारत में 2021 Gold Wing Tour (2021 गोल्ड विंग टूअर) को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल लग्जरी टूअरिंग के गोल्ड स्टैंडर्ड के नए स्टैंडर्ड तय करती है। नया मॉडल जापान से भारतीय बाजार में सीबीयू कम्प्लीटली बिल्ट-अपयूनिट के तौर पर आयात किया जाएगा। 2021 गोल्ड विंग टूअर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा । एयरबैग के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन।
होंडा ने 2021 गोल्ड विंग टूअर मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसकी बुकिंग अपने गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बंगलूरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल) और हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित एक्सक्लूसिव प्रीमियम डीलरशिप बिगविंग टॉपलाइन के जरिए कर रही है। इसके अलावा होंडा बिगविंग वेबसाइट के जरिए भी इसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी जुलाई के महीने से शुरू करेगी।



