
दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी | चोलापुर दानगंज चौकी प्रभारी अजय यादव ने कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे दो चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. पूछताछ में दोनों चोरों ने आसपास हुई छोटी-बड़ी चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है |
चोलापुर दानगंज चौकी क्षेत्र में इन दिनों हो रही लगातार चोरियों से पुलिस परेशान थी | जिसको लेकर पुलिस ने जहां अपनी गश्त बढ़ाई, वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की भी मदद ली. इस कड़ी में दानगंज चौकी प्रभारी अजय यादव की सक्रियता गुरुवार रात रंग लाई और दो चोर विनय कुमार भारती और अरुण कुमार राजभर को रंगे हाथ पकड़ लिया | पूछताछ में दोनों चोरों ने आसपास हुई छोटी-बड़ी चोरियों में शामिल होने की बात कुबूल की है |