
टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया Nexon का नया वेरिएंट, कीमत 9.75 लाख, देखें फीचर्स
एसयूवी सेगमेंट में अपनी सबसे आगे रहने का जश्न मनाते हुए टाटा मोटर्स ने आज नेक्सॉन पोर्टफोलियो को में नया वेरिएंट एक्सएम+(एस) पेश किया है। इसे नेक्सन के XM (S) और XZ+ के बीच आने वाला ये नया एडिशन फीचर्स से भरा हुआ है। इस नए वेरिएंट की शुरूआती कीमत 9.75 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
फीचर्स
नया नेक्सॉन एक्सएम+(एस) वेरिएंट कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फोलीज ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 7 ”फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी ड्राइव मोड, 12 वी रियर पावर सॉकेट और एक शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते है।
टाटा नेक्सन की कीमत
टाटा नेक्सन के एक्सएम+(एस) (पेट्रोल मैनुअल) की कीमत 9.75 लाख, एक्सएमए+(एस) (पेट्रोल, ऑटोमेटिक) की कीमत 10.40 लाख, एक्सएम+ (एस) (डीजल, मैनुअल) की कीमत 11.05 लाख और एक्सएमए+ (एस) (डीजल, स्वचालित) की कीमत 11.70 लाख रुपए है।
भारत में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी
भारत में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली Nexon को कई अवार्ड भी मिल चुके है। 2017 में लॉन्च की गई नेक्सॉन कंपनी की उम्मीद पर खरी उतरी है। इसमें बेहतरीन सुरक्षा, शानदार डिजाइन और टॉप रेटेड परफॉर्मेंस के साथ-साथ एस्पिरेशनल और सेगमेंट-डिफाइनिंग फीचर एडिशन शामिल हैं। ग्राहकों के लिए चुनने के लिए 33 पेट्रोल और 29 डीजल वेरिएंट के साथ, नेक्सॉन पोर्टफोलियो कुल 62 वेरिएंट के साथ आता है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर श्री राजन अंबा कहा कि सड़क पर 3,50,000 से अधिक Nexons के साथ, इसने सफलतापूर्वक भारत में #1 SUV के रूप में अपनी जगह बना ली है और यह सुरक्षा के लिहाज से टाटा मोटर्स का नेतृत्व करती है। हम फीचर से भरपूर एक्सएम+(एस) वैरिएंट पेश करते हुए खुश हैं, जो निश्चित रूप से हमारे नेक्सॉन पोर्टफोलियो में विविधता लाएगा और हमारे शोरूम में नए ग्राहकों को आकर्षित करेगा।