
क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देने आ रही है मारुति विटारा, देखें कैसा दिखता है नया मॉडल
एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचाने के लिए मारुति विटारा का नया रूप जल्द देखने को मिलने वाला है। विटारा के के नए मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। साथ ही कंपनी को भी पूरा भरोसा है। कि नई विटारा भी वही कमाल दिखाएगी जो विटारा ब्रेजा ने दिखाया था। जिससे मारुति मिड एसयूवी सेगमेंट पर भी राज करेगी। तो कैसी है नई विटारा और क्या कुछ है इसमें नया आइए जानते है।
नई विटारा ब्रेजा के बारे में हम इतने श्योर इसलिए है। क्योंकि गाड़ी के नए मॉडल को मारुति के गुरुग्राम में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के पास ही देखा गया है। वहीं इस बात की काफी ज्यादा उम्मीद है कि ब्रेजा का ये मॉडल अगले साल लॉन्च हो जाएगा. ब्रेजा की जो तस्वीर सामने आई है। उसमें गाड़ी के फ्लैटबेड ट्रक पर लोडेड दिख रही है. इस तस्वीर में कार का पूरा साइड और बैक लुक नजर आ रहा है। गाड़ीवाड़ी.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कार की टेल लाइट्स, फ्रंट हैडलैंप और साइड प्रोफाइल में बदलाव किए गए है। सुजुकी की बैजिंग कार के बीच में की गई है।
क्या होगा साइज
इसका लुक बता रहा है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी की बजाए एक मिड साइज एसयूवी होगी। विटारा का ये फिफ्थ जनरेशन मॉडल पहले वाले से थोड़ा और बड़ा होगा। पहले वाली विटारा की लंबाई जहां 4175mm और चौड़ाई 1755mm हुआ करती थी। वहीं अब इस नए मॉडल की लंबाई करीब 4200mm और चौड़ाई 1780mm तक रहने की उम्मीद है। हालांकि कार का व्हीलबेस पहले के जैसा 2500mm का ही देखने को मिलेगा।
इंजन रिपोर्ट
गाड़ी में कैसा इंजन मिलेगा। इसकी बात की जाए तो कंपनी नई विटारा में टर्बोचार्ज इंजन दे सकती है। इस इंजन को सुजुकी बूस्टरजेट इंजन कहती है। ये इंजन 129hp की ताकत देगा और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
किससे होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी विटारा को मार्केट में काफी पहले से ही मौजूद गाड़ियों से कड़ी टक्कर लेनी होगी। कार की सबसे राइवल हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस है। जो कि पहले से ही मार्केट को रूल कर रही है। क्रेटा की सेल तो इतनी ज्यादा है कि इस गाड़ी पर छह महीने तक की वेटिंग चल रही है। इनके अलावा रेनॉ डस्टर, निसान किक्स और अपकमिंग फॉक्सवैगन टाइगुन से भी विटारा को टक्कर लेनी होगी।