
कब लॉन्च होगी मारुति-टोयोटा की नई SUV? नई डिटेल आई सामने
टोयोटा और मारुति सुजुकी जॉइंट वेंचर इंडियल मार्केट के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। ये दोनों मिलेकर इस साल के आखिर तक नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहे है। एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पहली एसयूवी का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस नए मॉडल को जून या जुलाई के आसपास पेश किया जा सकता है। और दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है। नई टोयोटा-मारुति एसयूवी का प्रोडेक्शन कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट नंबर 2 में किया जाएगा।
नई मारुति-टोयोटा एसयूवी को हाइब्रिड ड्राइव यूनिट के साथ 2 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। जहां पहला मॉडल माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। वहीं दूसरे मॉडल में हाई पॉवर और अच्छी माइलेज के साथ एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम होगा। गाड़ी की कीमत को कम रखने के लिए हाइब्रिड सिस्टम के ज्यादातर कॉम्पोनेंट का पोडेक्शन भारत में ही किया जाएगा।