
ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बरेली | मीरगंज दिवना मार्ग पर शुक्रवार की सुबह ई-रिक्शा ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी. हेलमेट न होने से बाइक चला रहे अधेड़ का सिर सीधा सड़क से टकरा गया | जिससे सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई | सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है | मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है|
परौरा गांव निवासी सिफरुद्दीन (50) गांव से सुबह मीरगंज दुकान के लिए निकला था | इसी दौरान सामने से आए ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससें वह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई | मौत से परिवार में कोहराम मच गया| थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अतः पुलिस ने ईरिक्शा चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है |