
सुप्रीम कोर्ट यात्रा प्रतिबंध बहाल कराएं-डोनाल्ड ट्रंप
सुप्रीम कोर्ट से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने छह मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले यात्रियों पर विवादास्पद प्रतिबंध संबंधी उसके आदेश को निचली अदालतों द्वारा बार-बार अवरुद्ध किए जाने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट से इसे बहाल करने की अपील की है।
न्याय विभाग की प्रवक्ता सारा इस्गुर फ्लोरेस ने कहा, ‘‘हमने सुप्रीम कोर्ट से इस अहम मामले की सुनवाई करने की अपील की है और हमें भरोसा है कि देश को सुरक्षित रखने और हमारे समुदायों को आतंकवाद से बचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का यह शासकीय आदेश उनके कानूनी प्राधिकार क्षेत्र में है।’’
‘‘राष्ट्रपति को आतंकवाद को प्रायोजित करने या आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के लोगों को तब तक प्रवेश देने की आवश्यकता नहीं है, जब तक वह यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि उनकी उचित जांच हो सकती है और उनसे अमेरिका की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।’’