
विश्व कप से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग मालोरका से हारी एटलेटिको मैड्रिड
पिछले पांच मैचों में जीत से वंचित एटलेटिको मैड्रिड को स्पेनिश फुटबॉल लीग में मालोरका ने 1 . 0 से हरा दिया। इस हार के बाद एटलेटिको विश्व कप के लिये ब्रेक से पहले तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई। उसे शनिवार को कोपा डेल रे से खेलना है जिसके बाद विश्व कप के लिये ब्रेक हो जायेगा।
एटलेटिको को एस्पियानोल ने 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका जबकि कैडिज ने उसे 3 . 2 से हराया। अन्य मैचों में सेविला को रीयाल सोशिडाड ने 2 . 1 से हराया जबकि विलारियाल ने एस्पियानोल को 1 . 0 से मात दी।



