
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितम्बर को होगा फाइनल, ट्रॉफी के मामले में ये टीम है आगे
एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने 7 सितम्बर को अफगानिस्तान को मात देने के बाद फाइनल के लिए अपनी टिकट काट ली है। अब दोनो टीमें 11 सितम्बर को होने वाले फाइनल मैच में आमने-सामने देखने को मिलेगी।
एशिया कप 2022 की शुरुआत दोनो ही टीमों के लिए खराब रही है। लेकिन दोनो टीमों ने सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की वहीं श्रीलंका ने भी टीम इंडिया को घुटने टेंकने पर मजबूर किया। एशिया कप ट्रॉफी की बात करें तो पाकिस्तान की तुलना में श्रीलंका ने ज्यादा बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
पांच बार एशिया कप विजेता रह चुकी है श्रीलंकाई टीम
आपको बता दें, श्रीलंका अभी तक 5 एशिया कप खिताब अपने नाम कर चुकी है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में 2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार फइनल में पहुंचने के बाद श्रीलंका के पास एक बार फिर मौका है।
एशिया कप की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी जब भारतीय टीम ने एशिया कप खिताब को अपने नाम किया था। उसके बाद श्रीलंका ने 1986 में अपना पहला खिताब जीता। 1986 के बाद श्रीलंका की टीम 1997, 2004,2008 और 2014 में एशिया कप चैंपियन बनी।
पाकिस्तान की बात करें तो 2000 में पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला एशिया कप खिताब जीता। उसके बाद 2012 में पाकिस्तान एशिया कप विजेता रही। वहीं, अभी तक भारतीय टीम सबसे अधिक बार एशिया कप विजेता रह चुकी है। ऐसे में दोनो टीमें के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि दोनो में से कौन सी टीम इस बार एशिया कप ट्रॉफी को अपने नाम करती है।