
सीएम योगी के गढ़ में प्रशिक्षण देंगे कांग्रेस के रणनीतिकार
लखनऊ- यूपी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।पार्टी इसके लिए दो दिन का ब्लॉक अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। सबसे खास बात ये है कि शिविर की शुरुआत सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर की सरयू नदी के तट से होगी। इसके लिए पार्टी ने यहां के गोलाबाजार को चुना है।
जहां कांग्रेस के बड़े नेता और रणनीतिकार दो दिन तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोच समझकर सीएम योगी के क्षेत्र को सिलेक्ट किया गया है। यहां से वाराणसी तक संदेश जायेगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी 13 मार्च को इस कार्यक्रम का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी। यहीं से ऑनलाइन जुड़कर वे ब्लॉक अध्यक्षों से मुखातिब होंगी। उन्हें कांग्रेस की भविष्य की रणनीति से रूबरू करायेंगी। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत करने का मंत्री भी देंगी।
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि काफी मंथन के बाद सबसे पहले इसी क्षेत्र को चयनित किया गया है। जिससे इस प्रशिक्षण शिविर का संदेश काफी दूर तक जाये।इसके बाद इसी तरह के प्रशिक्षण शिविर अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे।
प्रियंका गांधी की देखरेख में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। गंभीरता से लोग प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लें। इसे लेकर बकायदा छत्तीसगढ़ से दो प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण देने के लिए आ रहे हैं। ये प्रशिक्षक कांग्रेस की रणनीति से ब्लॉक अध्यक्षों को रूबरू करायेंगे। कांग्रेस की विचारधारा उन्हें समझाएंगे, इसके साथ ही उन्हें प्रशिक्षित करेंगे कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। जनता के बीच जाना है और क्या संदेश पहुंचाना है।
सरयू तट के गोला बाजार में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता दो दिन तक मौजूद रहेंगे। इन नेताओं में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद हिस्सा लेंगे. इसके अलावा नेता विधानमंडल दल और विधान परिषद सदस्य भी कार्यक्रम में हिस्सेदारी करेंगे। कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक प्रमोद पांडेय यहां पर उद्घाटन भाषण करेंगे। कार्यक्रम का समापन यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करेंगे।
कांग्रेस के नेता मानते हैं।
कि पंचायत स्तर पर पार्टी ने अपने संगठन का गठन कर लिया है। जिसका निश्चित तौर पर पंचायत चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनावों में फायदा मिलेगा। गोरखपुर में जो प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है। उसके पीछे मकसद यही है कि बस्ती से लेकर बलिया तक बड़ा संदेश जाये। 154 ब्लॉक अध्यक्ष इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी करेंगे। बस्ती से बलिया के बीच बनारस भी आएगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। इस पर भी इस प्रशिक्षण शिविर की छाप जरूर रहेगी।
कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत किया है। नए सिरे से उत्तर प्रदेश में 836 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है. करीब साढ़े छह हजार न्याय पंचायत अध्यक्ष बनाए हैं। उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से लैस करने के लिए और वैचारिक रूप से हम कैसे भाजपा, संघ, समाजवादी पार्टी और बसपा से मुकाबला कर सकें अपने ब्लॉक अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे ।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के क्षेत्र में बस्ती से लेकर बलिया तक 154 ब्लॉक अध्यक्ष को सरयू के तट पर गोला बाजार के महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रियंका गांधी 13 मार्च को सुबह 10:30 बजे करेंगी।
समापन प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ से दो विशेषज्ञ आएंगे। जो नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे। प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद इसमें शामिल होंगे ।