
सपरिवार काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे गोरखपुर सांसद रवि किशन, कहा अब इत्र में से खुशबु नहीं बल्कि बदबू आ रही है।
आज गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन सपरिवार काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का दर्शन कर रवि किशन हर्षोत्साहित हुए। इसके लिए उन्होंने पीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज से काशी फेस्टिवल की शुरुआत हुई है और इसके लिए योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फिर से दुबारा पूज्य महाराज जी को 300 से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत दिलाना है यही मेरी बाबा काशी विश्वनाथ से कामना है।
पीयूष जैन के घर से बरामद नकद व सोने चांदी मिलने पर उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ की भव्यता में जो रुपया लगा वो कानपुर और कन्नौज से रिकवर हो गया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की पाइपों और दीवारों से जो पैसे निकल रहे है। उनके इत्र में से अब बदबू आ रही है। जो इत्र था खुशबु फ़ैलाने के लिए वो अब उसमे पता चला की काला धन छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पता चला कि पिछली सरकार ने जनता को कितना लूटा गया कितना नोचा गया? उन्होंने कहा कि जो भव्यता इनको देना था वो आज इस सरकार में दी जा रही है।
वरुण गांधी के ओमीक्रॉन दिए गए बयान “दिन में रैली और रात में कर्फ्यू” पर बोलते हुए रवि किशन ने कहा कि ये उनको पीएम और सीएम पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि एक ही पार्टी में रहकर उनको ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो ट्विटर की राजनीति बंद करें और अपने क्षेत्र में जाय।
ब्राह्मण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरा ब्राह्मण समाज बीजेपी के साथ है। कहा कि ब्राह्मण हमेशा राष्ट्र और तिरंगे के साथ रहा है। जो भी सनातन धर्म और राष्ट्र के बारे में सोचेगा, धर्म की रक्षा करेगा, ब्राह्मण उन्हीं के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण भारतीय जनता पार्टी के साथ था, है और रहेगा।