
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के पश्चात श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया और तय समय में परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री अनिल राजभर, पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।