
परंपरागत के साथ माॅडर्न भी होगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस
पूरे देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरा जोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रंगत को ओर अधिक बढाने के लिए उसे परंपरागत के साथ कुछ माॅडर्न लुक भी दिया जा रहा है। तो आइए आज हम आपको बताते है। कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिला कितना अधिक बदला नजर आने वाला है।
सूत्रों के अनुसार इस बार लालकिले की प्राचीर की वो झलक दर्शकों को नहीं मिलेगी। जो हर साल देखने को मिलती थी। लालकिले का रैम्पट जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। उसके नीचे की दीवार को इस बार पूरी तरह सुंदर फ्लावर बोर्ड व पैनल बनाकर ढंक दिया जाएगा। जिससे किले की दीवारें नजर नहीं आएंगी।
इसके अलावा आमंत्रित अतिथि जो स्वतंत्रता दिवस देखने आएंगे उनके बैठने के लिए करीब 3 हजार कुर्सियां बिछाई जा रही हैं। 6 एलईडी पैनल पहली बार लालकिला परिसर में लगाए गए है। जिनपर लाईव कार्यक्रम देखने को मिलेगा। वहीं शामियाने से लेकर झंडे, गुब्बारे व फ्लावर बोर्ड सहित हर ओर ट्राई कलर दिखेगा।
‘तेजस’ व ‘मंगलयान’ की दिखेगी झलक
लालकिले पर लगाए गए कंटेनर्स पर इस बार हाल में भारत को मिले अचीवमेंट की छलकियों से पेंटिंग बनाकर सजाया गया है। जिसमें ‘तेजस’, ‘मंगलयान’ सहित फ्रीडम फाईटर की तस्वीरें देखने को मिलेगी। इसके अलावा जो भी भारत के नए हस्ताक्षर है। चाहे वो ब्रिज हो, सडक हो या कोई परियोजना उन सबकी झलकी इस बार पेंटिंग के जरिए जीवित हो उठेगी।
एलईडी पर चलेगा राष्ट्रगान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब राष्ट्रगान की धुन बजेगी तब राष्ट्रगानडाॅटकाॅम के जरिए देशभर में लोगों द्वारा गाए गए राष्ट्रगान में से 100 चुनिंदा लोगों की आवाज को देश के जाने- माने कंपोजर के द्वारा कंपोज कर यहां लगे एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा।
ओलंपिक विजेता भी होंगे शामिल
बता दें कि इस बार टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज लेकर देश का मान बढाने वाले सभी खिलाडी भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। इनके लिए अलग बैठने का इंतजाम किया गया है। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए दूर- दूर कुर्सियां लगाई गईं हैं।