
दिशा परमार से फैन ने पूछा सिंदूर क्यों नहीं लगाती हो? राहुल की ओर इशारा करके दिया जवाब
रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य जश्न के मूड में है। क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। सिंगर ने इसके लिए अपने फैंस को बहुत ही शानदार तरीके से धन्यवाद कहा है। इसके अलावा सिंगर अपनी वाइफ दिशा परमार के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के जरिए अपने फैंस से रूबरू भी हुआ। लेकिन इसी बीच एक फैन ने दिशा के लुक पर देखकर कुछ ऐसा सवाल कर दिया। जिसका जवाब देना दोनों पर भारी पड़ गया।
लाइव सेशन में फैंस ने पूछा दिशा शादी के बाद सिंदूर क्यों नहीं लगा रही हैं?
इसके बाद राहुल इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अपने फैंस को धन्यवाद देने के लिए एक सेशन किया। इस दौरान उनके साथ उनकी लव मेट दिशा परमार भी थी। लाइव सेशन के शुरुआत के पहले दिशा और राहुल मस्ती करते दिखे हालांकि बाद में अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया।
इसी दौरान एक फैन ने पूछा कि दिशा शादी के बाद सिंदूर क्यों नहीं लगा रही हैं? इसपर दिशा हसंते हुए कहती हैं। इन्होंने लगाया ही नहीं, दिशा पति राहुल की तरफ इशारा कहती है। इनके पास टाइम ही नहीं है। जबकि ‘इन्होंने ‘बिग बॉस’ में वादा किया था कि, ये हर दिन मुझे सिंदूर लगाएंगे। हालांकि फिर वह अपने हाथ का लाल चुड़ा दिखाते हुए कहती हैं। कि देखा मैंने पहना हुआ है।
दिशा से फैंन ने की शादी की अंगूठी दिखाने की डिमांड –
इसके बाद एक अन्य प्रशंसक ने दिशा को अपनी शादी की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। इस मांग पर हैरान दिशा ने कहा कि उन्होंने इसे नहीं पहना है। राहुल यह जानकर हैरान कहते हैं कि “शादी की अंगूठी भी नहीं पहचान तुमने। हे भगवान।
दिशा ने जवाब देते हुए कहा, बेबी मैं काम कर रही थी ना तो मैंने उतार के रख दी थी। फिर मैं पहनना भूल गई। दिशा फिर कैमरे की तरफ देखती हैं।और कहती हैं कि “सुनो आप लोग हमारा 11वें दिन पे लड़ाई करवा दोगे (हंसते हुए)। इस बीच, राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आजकल की बिवियां।