
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने को लखनऊ में कई बाजार रहेंगे बंद, व्यापारियों ने की स्वत – बंदी
लखनऊ – कोरोना चेन तोड़ने को शहर के प्रमुख बाजारों और संगठनों ने पहल करते हुए गुरुवार से स्वत: बंदी का एलान कर दिया है। शहर के हजरतगंज, भूतनाथ, आलमबाग, पांडेयगंज समेत सभी प्रमुख बाजार गुरुवार से बंद रहेंगे।
हजरतगंज ट्रेडर्स के सचिव विनोद पंजाबी के मुताबिक 15 से 18 अप्रैल तक हजरतगंज बाजार में बंदी रहेगी।
इंदिरानगर स्थित भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि 15 से 17 अप्रैल तक कारोबार नहीं किया जाएगा।
आलमबाग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी ने 15 से 18 तक आलमबाग बाजार बंदी की घोषणा की है।
केदार वाजपेयी, सुशील गुरनानी एवं पम्मी छाबड़ा ने बताया कि अमीनाबाद की झंडे वाला पार्क, प्रताप मार्केट, घंटाघर, स्टेट बैंक व्यापार मंडल, दिलदार मार्केट, ममता बेल्ट हाउस, गाढ़ा भंडार समेत कई प्रमुख बाजार 15 से 22 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
नवीन अरोड़ा ने बताया कि साइकिल बाजार में कारोबार शनिवार तक नहीं होगा।लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने 15 से 17 अप्रैल तक बाजार बंद करने को कहा है।
यही नहीं 18 अप्रैल से पांडेयगंज में होने वाला गल्ला कारोबार रात आठ बजे के बजाए शाम साढे़ पांच बजे तक ही किया जाएगा।
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने कल से शनिवार तक की बंदी के लिए व्यापारियों से आपदा काल में स्वैच्छिक बंदी की अपील की है। इनमें सुभाष मार्ग का किराना बाजार कल तक बंद है। बीते चार दिनों से यहां बाजार बंद है।
इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एंड कान्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन लेमका के अध्यक्ष पराग गर्ग ने बिजली कारोबार को 15 से 22 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं चौक और लखनऊ सर्राफा बाजार की स्वैच्छिक बंदी का असर नहीं दिखा।