
हैदराबाद : गुजरात के अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम जिसे हम सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा के नाम से जानते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा. बुधवार को स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया. आमतौर पर अभी तक कांग्रेस नेताओं के नाम पर स्टेडियम का नाम रखे जाने का चलन रहा है, लेकिन अब भाजपा नेताओं के नाम पर भी स्टेडियम के नाम रखे जा रहे हैं.
भाजपा नेताओं के नाम पर स्टेडियम का नाम रखने का चलन उस समय हुआ जब नवंबर 2018 में लखनऊ के गोमती नगर स्थित इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्न एवं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया था.
इसी तरह सितंबर 2019 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम भाजपा के वरिष्ठ एवं दिवंगत नेता अरुण जेटली के नाम पर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया. ये तीसरी बार है जब किसी भाजपा नेता के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है. साथ ही शायद ये पहला मामला है जब किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान ही उनके नाम पर स्टेडियम का नामकरण हुआ.
नेहरू के नाम पर 8 स्टेडियम
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर नई दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, इंदौर, गुवाहाटी, मार्गो, पुणे और गाजियाबाद में स्टेडियम हैं.
इंदिरा और राजीव के नाम पर भी स्टेडियम
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर नई दिल्ली, गुवाहाटी और विजयवाड़ा में स्टेडियम हैं. इसी तरह राजीव गांधी के नाम पर हैदराबाद, देहरादून और कोच्चि में स्टेडियम हैं.



