
कांग्रेस और सपा को सांसद राकेश सिन्हा की खरी खोटी
वाराणसी पहुंचे सांसद राकेश सिन्हा ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वंदे मातरम गान के मुद्दे पर विपक्षियों को लताड़ लगाई और कहा कि वंदेमातरम गान के मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर तक नहीं पता।
वाराणसी में प्रेस वार्ता के दौरान राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने कांग्रेस और सपा को निशाने पर लिया और कहा कि राहुल गांधी देश को बताएं कि वंदे मातरम राष्ट्रगीत है या राष्ट्रगान। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वोट की राजनीति में अब तक वंदे मातरम गान के साथ कांग्रेस ने दोहरा चरित्र अपनाया है।
यूपी में विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए राकेश सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने आये और साथ ही कई पार्टियों का राजनीतिक तौर पर पिंडदान भी किया।
राकेश सिन्हा ने लड़कियों की शादी की उम्र सीमा को 21 वर्ष करने के फैसले को भी जायज ठहराया और कहा कि फैसले का विरोध समुदाय विशेष के लोग कर रहे है।