दुनिया के सबसे बूढ़े व्यक्ति का हुआ निधन
यरूशलम: इस्राइली मीडिया ने खबर दी कि गिनीज विश्व रिकार्ड में पिछले साल विश्व के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाले इस्राइल के यिसराइल क्रिस्टल का शुक्रवार को 113 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
अगले महीने यिसराइल 114 साल के होने वाले थे, लेकिन इससे 1 महीने पहले ही उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके परिवार में उनके दो बेटे, 9 पोते पोतियां और 32 परपोते पोतियां हैं. मार्च 2016 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के तौर पर जोड़ा गया.
क्रिस्टल वॉरसा के दक्षिण पश्चिम में 90 मील की दूरी पर स्थित जरेव गांव में 1903 में पैदा हुए थे. क्रिस्टल ने प्रथम विश्व युद्ध में ही अपने माता पिता को खो दिया था. इसके बाद वे लॉड्ज चले आए. यहां 1939 में नाजियों के आक्रमण के बाद उनके परिवार को लॉड्ज की यहूदी बस्ती ले जाया गया. क्रिस्टल की पत्नी की भी औशविट्ज में हत्या कर दी गई थी. 1950 में वे अपनी दूसरी पत्नी और अपने बच्चों के साथ इजरायल चले आए थे.