कब है हनुमान जयंती? इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, शनि देव भी हो जाएंगे नाराज
सनातन धर्म में हनुमान की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। हनुमान जयंती को लेकर बजरंगबली के मंदिरों में सजावट जोरों से चल रही है। हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार यह पावन पर्व 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और इसीलिए हर वर्ष इसी तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। बजरंगबली की पूजा आराधना करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद तो प्राप्त होता है और सारे कष्ट नष्ट हो जाते हैं।
हालांकि इस दिन कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिनको करने से आपको बचना चाहिए। अगर आप इन कार्यों को करते हैं तो न केवल संकटमोचन ही नहीं बल्कि शनि देव भी आप से नाराज हो सकते हैं।
इस दिन न करें ये गलतियां
हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और अपने भक्तों से भी भगवान यही कामना करते हैं कि, भक्त विशेष दिनों पर उनकी तरह आचरण करें। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि हनुमान जी आप से अप्रसन्न न हों तो आपको हनुमान जयंती के दिन ब्रह्मचर्या का पालन करना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि हनुमान जी की कृपा आप पर बरसे तो भूलकर भी हनुमान जयंती के दिन मांस-मदिरा और तामसिक प्रकृति के पदार्थों का सेवन न करें।
हनुमान जयंती के दिन आपको अपने आसपास के वातावरण और मन को भी शुद्ध रखना चाहिए और क्रोध करने से बचना चाहिए। इस दिन आपको धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए।
पवनपुत्र की पूजा के दौरान चरणामृत का प्रयोग करने से भी आपको बचना चाहिए और साथ ही हनुमान जी की टूटी प्रतिमा या फटी हुई तस्वीर भी पूजा स्थल पर नहीं होनी चाहिए।