जुलाई में कब है योगिनी और देवशयनी एकादशी? आज ही नोट कर लें डेट, पूजन व व्रत पारण मुहूर्त
साल में कुल 24 एकदाशी की तिथियां पड़ती है। हर माह में दो एकादशी की तिथि का आती है। हाल ही में ज्येष्ठ माह की दो एकादशी के व्रत रखे गए। अब आषाढ़ मास में भी दो एकादशी के व्रत रखें जाएंगे। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है।
इस दिन भगवान श्रीहरि और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। निर्जला एकादशी के बाद योगिनी एकादशी आती है। इसके बाद देवशयनी एकादशी आती है। योगिनी एकादशी का व्रत आमतौर पर जून या जुलाई में रखा जाता है। जानें जुलाई महीने में कब और कौन-से एकादशी व्रत रखें जाएंगे।
योगिनी एकादशी व्रत 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में योगिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को रखा जाएगा। व्रत का पारण 3 जुलाई को किया जाएगा।
पूजन और व्रत पारण मुहूर्त
योगिनी एकादशी तिथि 01 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजकर 26 मिनट प्रारंभ होगी और 02 जुलाई को सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी। व्रत पारण का मुहूर्त 3 जुलाई को सुबह 05 बजकर 27 मिनट से सुबह 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।
देवशनयी एकादशी का व्रत कब है?
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागते हैं। दरअसल, देवशयनी एकादशी को पद्मा एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना है। इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है।
देवशयनी एकादशी पूजन और व्रत पारण मुहूर्त
एकादशी की तिथि 16 जुलाई को रात 08 बजकर 33 मिनट पर प्रारंभ होगी और 17 जुलाई को रात 09 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी। 18 जुलाई को व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 34 मिनट से सुबह 08 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।