
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने वृक्षारोपण अभियान, आकाशीय बिजली से बचाव, मादक पदार्थों के दुरुपयोग, ऑपरेशन कायाकल्प, अलंकार परियोजना, कौशल विकास मिशन,
जनशिकायतों के निस्तारण और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थी पुरस्कार के बारे में चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन सभी मामलों को गंभीरता से लें और समयबद्ध तरीके से पूरा करें.
बैठक में अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन आन्द्रा वामसी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, राहत आयुक्त जी.एस.नवीन कुमार, निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.