उत्तर प्रदेशफ्लैश न्यूज

यूपी विधानसभा बजट सत्र LIVE: राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, वेल पर पहुंचे सपाइयों का हंगामा, अखिलेश बोले-बीजेपी काटने जा रही कई सांसदों के टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है और मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दे रहा हूं. भाजपा अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है, एक सांसद को छोड़कर उसकी भी सीट बदलने जा रहे हैं. वहीं, इसके बीच राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हो चुका है. सपाइ वेल पर आकर नारेबाजी कर रहे हैं. सदन में हंगामा बढ़ रहा है.

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि PDA ही एनडीए को हराएगी.बेरोजगारी से त्रस्त युवा भाजपा को हर आएंगे.10 साल के बावजूद महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं हुई. किसानों को किए वादे अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा बीजेपी ने दुखी किया है. वहीं, बजट सत्र के सदन शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा शुरू हो गया. राज्यपाल गो बैक के नारे लगाए जा रहे हैं.

राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सपाई धरने पर बैठे

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल के भाषण से पहले समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. विधान भवन पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल के नेतृत्व में सपा सदस्यों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी जाति जनगणना कराई जाने सहित कई समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जाति जनगणना की मांग उठाई. समाजवादी पार्टी के मुख्य सचिव मनोज पांडे ने कहा कि हम सरकार से जुड़े विषयों पर चर्चा करने की मांग करते हैं आज कानून व्यवस्था महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से जनता परेशान है मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठा रहे हैं और आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार जनहित के विषय पर सदन में चर्चा करें यह समाजवादी पार्टी की मांग है.

सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलेगी

बता दें कि सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ है कि सदन की कार्यवाही 12 फरवरी तक चलाई जाएगी, जिसमें तमाम संसदीय कार्य बजट और विधेयक आदि पारित कराए जाने की तैयारी है.

अयोध्या में दर्शन कराने की व्यवस्था की बात भी सर्वदलीय बैठक में हुई

सर्वदलीय बैठक में सभी दलीय नेताओं ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी विधायकों और विधानसभा के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अयोध्या ले जाकर दर्शन कराए जाने की बात कही गई है। इस पर सभी दलों के साथ-साथ सत्ता पक्ष की तरफ से भी सहमति जताई गई है। कहा गया है कि आने वाले समय में इसकी व्यवस्था की जाएगी। संयुक्त रूप से विधानसभा के सभी सदस्यों व अन्य प्रमुख लोगों को अयोध्या ले जाकर दर्शन पूजन करने का काम विधानसभा के स्तर पर कराया जाएगा। 11 फ़रवरी को बीजेपी और सहयोगी दलों के विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या जाएंगे.

बजट सत्र का कार्यक्रम

  • 12 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सामान्य चर्चा होगी साथ उत्तर प्रदेश विभिन्न योग विधायक 2024 विधानसभा द्वारा पारित होगा उसे पर चर्चा और अन्य विधाई कार्य होंगे

विधानसभा सत्र के कारण आज कई जगह रूट डायवर्जन

इस वर्ष के पहले यूपी विधान सभा सत्र को लेकर अगले कुछ दिन शहर के 9 मार्गों पर यातायात डायवर्ट किए गए है. हालांकि इस दौरान इन प्रतिबंधित मार्गों पर एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को जाने के लिए अनुमति होगी. अपातकाल स्थिति में ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.

इन मार्गों पर रहेगा डाइवर्जन

1.बंदरियाबाग चौराहे से आने वाले वाहन राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि वह ट्रैफिक लालबत्ती चौराहा, कैण्ट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे.

2. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर से आने वाले वाहन नही जा सकेगे, बल्कि यह वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

3. रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर से आने वाले वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैण्ट होकर सकेंगे.

4. संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बस सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नही आ सकेंगी, बल्कि यह बस बैकुण्ठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होते हुए जाएंगे.

5. केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बस हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नही आ सकेंगी, बल्कि यह बस लोको चौराहा, कैण्ट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगी.

6. गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बस सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नही जा सकेंगी, बल्कि यह बस बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुये व 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होते हुए जाएंगी.

7. सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला यातायात हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुऐ जा सकेंगे.

8. परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा होते हुये गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेगा.

9.डीएसओ चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ यातायात नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेगा.

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot

slot88