
विविध
कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गये
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर शहर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के चेक-ए-ब्राथ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल उस क्षेत्र में तलाशी अभियान चला ही रहे थे कि आतंकवादियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।