विविध
3 बांग्लादेशी युवकों को लखनऊ एटीएस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश ATS की लखनऊ टीम ने तीन बांग्लादेशी युवकों मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल खालिक, रजीदुद्दीन पुत्र अब्दुल खालिक, मो. फिरदौस पुत्र अब्दुल खालिक निवासीगण छितिगड़ा पंतवाड़ा पोस्ट सूतीघटा थाना कोतवाली जिला जसौर बांग्लादेश को बुधवार दोपहर को चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ से गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटीएस ने तीनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर PCR के लिए आवेदन दिया है। एटीएस के मुताबिक तीनों युवक सगे भाई हैं।
ये है बैकग्राउंड
- आईजी यूपी ATS असीम अरुण ने बताया कि यूपी एटीएस द्वारा 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह अल मामून पुत्र रहीसुद्दीन को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।
- अब्दुल्ला से पूछताछ मे उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आए, जिनकी तलाश मे सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई।
- इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लड़के (एक अध्यापक व उसके 2 भाई) भाग गए हैं।
ऐसे हुई कार्रवाई
- एटीएस ने इनकी घेराबंदी की गई और इन्हे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतार कर पूछताछ की गई।
- इन्होने स्वयं को बंगलादेशी (और भारत मे अवैध निवासी) होने की बात स्वीकारी, इनके पास से नकली आधार कार्ड, गलत नाम पते से बनवाया गया आधार कार्ड बरामद किया गया है। जिसके लिए इन्हे गिरफ्तार किया गया।
- एटीएस के विवेचक DSP मनीष सोनकर इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे कि यह अचानक देवबंद छोड कर क्यों भागे।
- क्या इनके किसी आतंकी समूह से संबंध है?
- Add SP एटीएस राजेश साहनी और DSP दिनेश पुरी के नेतृत्व में ATS टीम द्वारा तीनों को गिरफ्तार किया गया।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।