
गोरखपुर जोन के हजारों कैडेट्स प्रशिक्षण के बाद आगे की ट्रेनिंग के लिए इस एकेडमी का उपयोग कर पाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुशासन के बिना जीवन में कुछ नहीं हो सकता। यह अनुशासन जीवन में आत्मानुशासन से पैदा होता है। आत्मानुशासन आपको जीवन भर एक सही मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
यह एक ऐसा मार्ग देगा, जो आपको क्रमबद्ध तरीके से मंजिल तक पहुंचाने के लिए सदैव आपका मार्गदर्शन करेगा। उस मंजिल को प्राप्त करने की दिशा में क्या प्रयास होना चाहिए, इसकी एक नई पाठशाला के रूप में यह एन0सी0सी0 एकेडमी हमारे एन0सी0सी0 कैडेट्स को मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर की प्रशिक्षण एकेडमी के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने सिक्टौर (ताल कन्दला) में 55 करोड़ रुपये लागत से 10 एकड़ में निर्मित होने वाली एन0सी0सी0 प्रशिक्षण एकेडमी का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
एकेडमी में प्रशासनिक भवन, बालक/बालिका हॉस्टल, आउटडोर मल्टी एक्टीविटी एरिया, आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिलपाथ, फुटबॉल फील्ड, मास्ट फ्लड लैम्प आदि निर्माण कार्य किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन0सी0सी0) हमारे युवाआें के जीवन का हिस्सा बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस एकेडमी के निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि देने के साथ ही 55 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। गोरखपुर ग्रुप कमाण्डर ने इसके लिए प्रयास प्रारम्भ किया था। इस पहल का परिणाम आपको एन0सी0सी0 प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में देखने को मिला रहा है। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सहयोग के लिए तैयार है।