पी0एम0 कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प की स्थापना हेतु चयन पत्र वितरित किये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा का जनपद है। भगवान श्रीराम जी के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित कुशावती, कुशीनगर के रूप में हम सबके सामने हैं।
यह भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती है। यह पावा नगरी 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की भी धरती है। यह जनपद अपनी उर्वरता और पर्याप्त जल संसाधन के लिए विख्यात है। तकनीक किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ा सकती है। समय के अनुरूप तकनीक ना मिलने के कारण यहां पलायन की स्थिति थी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार इसी भूमि पर महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रही है। तमकुहीराज में गन्ना विभाग की भूमि पर सुगरकेन साइन्स एण्ड टेक्नोलाॅजी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आज जनपद कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिलान्यास तथा जनपद के विकास से सम्बन्धित 2,134 करोड़ रुपये की 483 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने पी0एम0 कुसुम योजना के तहत प्रदेश के 20,000 किसानों को सोलर पम्प की स्थापना हेतु चयन पत्र वितरण करने के साथ ही, 25 जनपदों के 49 विकास खण्डों में 49 किसान कल्याण केन्द्रों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उन्होंने राज्य स्तरीय विराट किसान मेला का शुभारम्भ भी किया।
मुख्यमंत्री ने महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिलान्यास सहित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व के पहले होली का उपहार लेकर हम सब आपके पास आए हैं। विगत 10 वर्षों में हमने बदलते भारत को देखा है।