Tanu Weds Manu की छवि से छुटकारा चाहते हैं, दीपक
Tanu Weds Manu में पप्पी जी के अपने किरदार से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता दीपक डोबरियाल अब इस तरह के किरदार से ऊब गए हैं और भविष्य में दोबारा वह यह किरदार नहीं निभाना चाहते।
अभिनेता ने वर्ष 2011 में आई आनंद एल राय की फिल्म Tanu Weds Manu और 2015 में Tanu Weds Manu रिटर्न्स’ में निभाए अपने किरदार पप्पी जी से काफी लोकप्रियता हासिल की।
दीपक ने कहा, ‘‘मैं ‘Tanu Weds Manu’ और उसके सीक्वल में एक मजाकिया किरदार निभाने के बाद, मुझे उससे मिलते-जुलते किरदारों के प्रस्ताव ही मिल रहा था।
मैं मानता हूं कि मुझे उससे काफी लोकप्रियता और भूमिकाएं मिलीं लेकिन मैं दोबारा इस तरह का किरदार नहीं निभाना चाहता।’’ अभिनेता की आखिरी फिल्म इरफान खान अभिनीत ‘हिंदी मीडियम’ थी।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन्हें अपनी बंधी हुई छवि से बाहर निकलने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस कॉमिक अवतार से बाहर निकलना चाह रहा था क्योंकि वह अब बार-बार दोहराया जा रहा था।
‘हिंदी मीडियम’ वह फिल्म थी जिसने मुझे एक हास्य अभिनेता की छवि से बाहर निकाला।
अब अलग तरह के हास्य किरदार निभाने का मौका मिलने पर ही मैं उन्हें करूंगा।’’
अभिनेता ने कहा कि अगर कभी ‘तनु वेड्स मनु’ का तीसरा संस्करण बनाया गया तो वह फिर से पप्पी जी का किरदार निभाने के लिए उत्साहित नहीं हैं। दीपक ने कहा, ‘‘मैं पप्पी जी का किरदार निभाकर ऊब गया हूं। मैं उस किरदार से थोड़ा खीज गया हूं क्योंकि उस व्यक्ति के जीवन की न कोई शुरूआत है और न ही कोई अंत, जैसे कि वह फिल्म में एक नाकामयाब व्यक्ति क्यों है, वह कहां से आया है, उसके माता-पिता कौन हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं करूंगा (तीसरा भाग)। मैं ऊब गया हूं। मैंने वर्ष 2015 में ही पप्पी जी का वह किरदार छोड़ दिया था। मैं कॉमेडी करूंगा लेकिन अलग तरह की।
बॉलीवुड के अपने एक दशक लंबे करियर में दीपक सलमान खान, कंगना रनौत, सैफ अली खान और फरहान अख्तर जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं और उनका कहना है कि उन्हें काम के लिए कभी किसी फिल्मकार का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ा। दीपक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ की रिलीज की तैयारी में मसरूफ हैं।
फिल्म में वह एक बंगाली शख्स विक्टर चट्टोपाध्याय का किरदार निभा रहे हैं, जो युवावस्था में की अपनी किसी गलती के कारण जेल पहुंच जाता है।
निर्देशक रणजीत तिवारी की इस फिल्म में फरहान अख्तर, डायना पेंटी, गिप्पी ग्रेवाल, इनामुलहक और रोनित रॉय जैसे सितारे भी हैं। ‘लखनऊ सेंट्रल’ 15 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।