
SP ने 8 एसआई को दी नई तैनाती, बदले गए 13 कांस्टेबिल, देर रात जारी की तबादला सूची
हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने रविवार की रात जारी की तबादला सूची में पुलिस लाइन में तैनात 8 एसआई नई तैनाती पर रवाना किए है। पिहानी कोतवाली में तैनात एसआई विशाल पुण्डीर को इंडस्ट्रियल एरिया कछौना की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इसी तरह सण्डीला कोतवाली में तैनात एसएसआई एसआई सुनील कुमार को एसएसआई अतरौली बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई लक्ष्मी नारायण को बेहटा गोकुल और बेहटा गोकुल थाने में तैनात एसआई प्रमोद कुमार पाल को पचदेवरा थाने भेजा है। इसी तरह पुलिस लाइन मैं तैनात एसआई राम करन प्रसाद व एसआई महेश चन्द्र को कोतवाली शहर,एसआई काशी प्रसाद को कोतवाली देहात और पुलिस लाइन में तैनात एसआई राजेश सिंह को कछौना कोतवाली में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा अलग-अलग तैनात 13 कांस्टेबिलों का तबादला किया गया है।