कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर मामूली बात को लेकर भाई बहन के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि भाई ने कुल्हाड़ी से बहन की गर्दन काट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बालक मऊ गांव का कुंवर सिंह (22) ने आज दोपहर अपनी बहन राजदुलारी (16) से माचिस मांगी।
राजदुलारी किसी काम में लगी हुई थी माचिस देने में कुछ देरी हो गई जिस पर क्रोधित होकर उसका भाई कुंवरसिंह कुल्हाड़ी लेकर आया और राजदुलारी की गर्दन पर प्रहार कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी बहन की लाश को भूसा के ढेर में छुपा कर घर से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मृतका के पिता ने बताया कि भाई-बहन में कभी कोई विवाद नहीं होता था। उन्होंने बताया कि अचानक आज बेटे कुंवर सिंह ने बेटी पर हमला कर दिया, जिससे बेटी की मौत हो गई। वो मजदूरी करने गए थे। उनको घटना की जानकारी मिली तो भागे भागे घर पहुंचे। क्षेत्राधिकार सिराथू सत्यम तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।