Service Sector में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट
Service Sector लगातार दूसरे महीने संकुचन से गुजर रहा है क्योंकि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने से कारोबारी गतिविधियां और नए ऑर्डर प्रभावित हुए हैं।
निक्की इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अगस्त में मामूली तौर पर सुधर कर 47.5 रहा है जो जुलाई में 45.9 था। यह लगातार दूसरा महीना है जब सेवा क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई है।
पीएमआई इंडेक्स का 50 से नीचे रहना संकुचन और इससे ऊपर रहना वृद्धि को इंगित करता है।
इस रपट की लेखिका और आईएचएस मार्किट पर प्रधान अर्थशास्त्री पॉलीयाना डी लीमा ने आज एक विज्ञप्ति में कहा है।
अगस्त में Service Sector ने निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नीचे खींचने का काम किया है।
विनिर्माण उत्पादन में वृद्धि के चलते Service Sector की कारोबारी गतिविधि में कमी आई है।
Service Sector