
सलमान अब ज्यादा शांत हो गए हैं: Paresh Rawal
मुंबई । अभिनेता Paresh Rawal ने कहा कि सलमान खान का अपना खुद का एक जादू एवं अभिनय शैली है और उन्हें लगता है कि सलमान अब ज्यादा शांत हो गए हैं।
सलमान के साथ ‘रेडी’, ‘बागबान’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ और ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके रावल अब अली अब्बास जफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में उनके साथ नजर आएंगे।
उन्होंने सलमान की अभिनय शैली को लेकर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हर अभिनेता का अपना एक जादू होता है और सलमान भी उन्हीं में से हैं। मैंने उनके साथ कई फिल्में में काम किया है। उनके साथ काम करना आसान है, वह चीजों को समझते हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। मुझे लगता है कि अब वह ज्यादा शांत हो गए हैं।’’ रावल इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ के प्रचार में व्यस्त हैं जिसमें ऋषि कपूर, वीर दास, पायल घोष और प्रेम चोपड़ा भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।