फ्लैश न्यूज

भारत में ही उपलब्ध चीजों को बढ़ाना..ट्रेड शो में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले-2025 का उद्घाटन किया। राजस्थान में एक लाख 22 हजार एक सौ करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह नोएड़ा और राजस्थान के बांसवाड़ा दोनों जगहों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। वह प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि मोदी पहले सुबह मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रतिबद्धता के अनुरूप गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। यह व्यापार मेला ‘अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर’ थीम पर 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह राज्य की विविध शिल्प परंपराओं, आधुनिक उद्योगों, मज़बूत एमएसएमई और उभरते उद्यमियों को एक ही मंच पर लायेगा। इसमें हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आयुष आदि प्रमुख क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व होगा। व्यापार शो में उत्तर प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति और व्यंजनों को भी एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के तहत 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। इस मेगा आयोजन का उद्देश्य केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं, उद्यमियों व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म तैयार करना भी है। योगी सरकार की पहल से यह ट्रेड शो “क्राफ्ट, कल्चर और कुज़ीन” के संगम का प्रतीक बनकर प्रदेश की विविध पहचान को दुनिया के सामने लाएगा।

रूस इसमें एक भागीदार देश के रूप में भाग लेगा जिससे द्विपक्षीय व्यापार, प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान और दीर्घकालिक सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। इस व्यापार मेले में 2,400 से अधिक कंपनी, सवा लाख आगंतुक और व्यापार क्षेत्र से जुड़े साढे चार लाख के करीब आगंतुक भाग लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे जहां वह केंद्र और राज्य सरकार की एक लाख 22 हजार एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

2,500 प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार से शुरू हुए ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ (यूपीआईटीएस) में 2,500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और पांच लाख से ज्यादा आगंतुक शामिल हो रहे हैं। यूपीआईटीएस के तीसरे संस्करण का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है, जो 29 सितंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने संवाददाताओं से कहा कि यह मंच उत्तर प्रदेश की उद्यमिता और कौशल को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है।

नंदी ने दावा किया कि पिछले व्यापार मेला में प्रदर्शकों को तीन साल तक के कारोबारी ऑर्डर मिले थे जो दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपीआईटीएस के पहले संस्करण में 70 देशों से प्रतिभागी आए थे, जबकि इस बार 80 से अधिक देशों से प्रतिनिधि आ रहे हैं। रूस इस बार भागीदार देश है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 96 लाख एमएसएमई हैं, जो इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। व्यापार मेला में 2,200 से ज्यादा एमएसएमई स्टॉल लगाए गए हैं। समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 20 छात्रों और एससी/एसटी उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया है।

यूपीआईटीएस के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा कारणों से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी, मध्यम एवं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही 24 से 29 सितंबर तक सुबह सात से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र में ड्रोन, गुब्बारे और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटित पहले संस्करण से लेकर 2024 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किए गए दूसरे संस्करण तक, यूपीआईटीएस ने आकार, आंकड़ों और प्रभाव में दोगुना से अधिक प्रगति की है। पहले आयोजन में 1914 प्रदर्शक और 400 विदेशी खरीदार थे, जबकि दूसरे संस्करण में 2122 प्रदर्शक, 350 विदेशी खरीदार और 5 लाख विजिटर्स शामिल हुए।

5 लाख से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद

2200 करोड़ रुपए से अधिक के निर्यात ऑर्डर और 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की सीधी बिक्री ने इसे निवेश और निर्यात का केंद्र बनाया। तीसरे संस्करण में 2500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और 5 लाख से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

हॉल नंबर 9 में सजने वाला वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) पवेलियन 343 स्टॉल्स के माध्यम से हर जिले के सिग्नेचर प्रोडक्ट्स को पेश करेगा। भदोही का कालीन, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की नक्काशी जैसे उत्पाद “लोकल से ग्लोबल” की यात्रा को नई दिशा देंगे। यह पवेलियन न केवल शिल्प और हस्तकला को वैश्विक पहचान देगा, बल्कि स्टार्टअप्स, डिज़ाइनर्स और अंतरराष्ट्रीय बायर्स के लिए नेटवर्किंग, व्यापारिक सौदे और साझेदारी के अवसर भी खोलेगा।

आयोजन में रूस बतौर पार्टनर कंट्री

इस बार रूस आयोजन के साथ बतौर पार्टनर कंट्री सम्मिलित हो रहा है। 26 सितंबर को रूस-इंडिया बिजनेस डायलॉग आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत और रूस के उद्योगपतियों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों, शिक्षा क्षेत्र और सरकारी नीति-निर्माताओं के लिए साझा मंच उपलब्ध होगा। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, तकनीकी साझेदारी और संयुक्त उपक्रमों को प्रोत्साहित करने का यह अवसर उत्तर प्रदेश के उद्योगों और कारोबारियों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।

आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में एआई मॉडल का लाइव डेमॉन्सट्रेशन पेश करेगा। कर्व्ड एलईडी वॉल, स्मार्ट वीडियो डिस्प्ले, वीआईपी लाउंज और स्टार्टअप्स के लिए समर्पित क्षेत्र जैसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह पवेलियन तकनीकी प्रगति और नवाचार को प्रदर्शित करेगा और दिखाएगा कि कैसे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को उद्यम, नवाचार और तकनीकी कौशल का नया केंद्र बनाया है।

मास्टर एग्ज़िबिशन लेआउट के तहत हॉल-1 से 8 और 15 बी2बी गतिविधियों, हॉल-9, 10 और 12 बी2सी गतिविधियों, तथा हॉल-11 और 14 दोनों का हब बनेगा। ग्राउंड फ्लोर पर प्रदर्शनी में यूपीसीडा, इन्वेस्ट यूपी, जीनीडा, यीडा, सिविल एविएशन, रूस पवेलियन, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन, क्लीन मिशन, ओडीओपी, कृषि, डेयरी, टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक्स शामिल होंगे। सेकेंड फ्लोर पर इनॉगरेशन, बी2बी मीटिंग्स, नॉलेज सेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थ, एजुकेशन और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा।

एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान जायेगें PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर आयेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी दोपहर 12.35 बजे उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और इसके बाद 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर डेढ बजे बांसवाड़ा के माही हेलीपैड पहुंचेंगे। एक बजकर पैतीस मिनट पर हेलीपैड से रवाना होकर 1.40 बजे नापला में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री पौने दो बजे से 3.35 बजे तक कार्यक्रम में शरीक होंगे और इसके बाद 3.40 बजे माही हेलीपैड पहुंचकर सायं 4.35 बजे उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

mahjong slot

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot bet 200

slot garansi kekalahan 100

rtp slot

Slot bet 100

slot 10 ribu

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

situs slot777

slot starlight princes

slot thailand resmi

slot starlight princess

slot starlight princess

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

ceriabet

ceriabet

ceriabet

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

slot starlight princess

ibcbet

sbobet

roulette

baccarat online

sicbo