
विविध
मॉडल-अभिनेत्री Paris jackson ने पिता की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
लंदन। मॉडल-अभिनेत्री Paris jackson ने अपने पिता और पॉप के महारथी माइकल जैक्सन को उनके 59वें जन्मदिवस के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पेरिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने पिता के गले लगी हुई हैं। माइकल जैक्सन की मृत्यु वर्ष 2009 में हुई थी। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, “मेरी जिंदगी के सबसे प्यार इंसान को जन्मदिन की बधाई, एक ऐसा व्यक्ति जिसने मुझे बताया कि वास्तव में जुनून क्या होता है, एक ऐसा व्यक्ति जिसने मुझे जीने के ठोस मकसद के बारे में बताया और उसका सपना देखना सिखाया। मैंने जिस तरह का प्यार आपके साथ महसूस किया वैसा अब मैं दुबारा नहीं कर सकती हूं।
पेरिस ने अपने पिता का धन्यवाद यह लिखते हुए किया, “आप हमेशा मेरे साथ हैं और मैं आपके साथ। इस सदा कायम रहने वाले करिश्मे के लिए धन्यवाद।” 50 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से माइकल जैकसन की मृत्यु हो गई थी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।