
औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारम्भ के लिए चतुर्थ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विगत 07 वर्षों में उत्तर प्रदेश रेड टेप कल्चर को खत्म करके रेड कार्पेट कल्चर वाला राज्य बन गया है। इन वर्षां में प्रदेश में क्राइम कम हुआ तथा बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है।
राज्य में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। डबल इंजन सरकार ने दिखाया है कि अगर बदलाव की सच्ची नीयत है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। बीते कुछ वर्षों में प्रदेश से होने वाला एक्सपोर्ट अब दोगुना हो चुका है।
प्रधानमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारम्भ के लिए आयोजित चतुर्थ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री जी ने बटन दबाकर परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व, प्रधानमंत्री जी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर इसका अवलोकन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
आज हम यहां विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं। उन्हें अवगत कराया गया कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ प्रदेश की 400 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
07-08 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। आज लाखों करोड़ रुपये का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है। आज हज़ारों प्रोजेक्ट्स पर काम शुरु हो रहा है। जो फैक्ट्रियां और उद्योग लग रहे हैं, यह उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं।