
North Korea के ऊपर उड़ा अमेरिकी लैंसर बॉमर
North Korea के ऊपर अमेरिकी वायु सेना के B-1B लैंसर बॉमर और फाइटर ने शनिवार को उत्तर कोरिया के ईस्टर्न कोस्ट के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी।
पेंटागन की ताकत दिखाने के लिए अमेरिकी प्रशासन ने ऐसा किया। यह हवाई मटर गस्ती 23 सितम्बर 17 को North Korea के परमाणु साइट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने के बाद की गई।
कहा जाता है कि प्योंगयांग ने कुछ सप्ताह के भीतर ही दूसरी बारी परमाणु परीक्षण किया है। हवाई गश्ती के संबंध में पेंटागन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास मौजूद कई सैन्य विकल्प को दिखाने का अभियान था। जिसे North Korea के परमाणु कार्यक्रम से उपजे गंभीर खतरे से निपटना है।
पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि ‘यह असैन्य जोन के एकदम उत्तरी छोर पर किया गया और 21वीं सदी में ऐसा करने वाला यह अमेरिका का पहला लैंसर बॉमर या फाइटर है। हमने दिखाने की कोशिश की है कि हम North Korea के लापरवाह रवैये को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।
ध्यान रखें कि इससे ठीक पहले 21़ सितम्बर 17 को North Korea के विदेश मंत्री री योंग हो ने चेतावनी दी थी कि प्योंगयांग हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर सकता है। जिसका प्रशांत क्षेत्र में व्यापक असर होगा।
भूकंप के झटके ऐसे समय में महसूस किए गए थे जब हो को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना था। उनसे जब पत्रकारों ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया।