चेन्नई के होटल की बिक्री की बात अभी पक्की नहीं: होटल लीला
नई दिल्ली। सितारा होटलों का संचालन करने वाली कंपनी होटल लीलावेंचर ने आज कहा कि चेन्नई में स्थित उसके होटल की बिक्री के लिए अभी किसी पार्टी के साथ कोई बात पक्की नहीं हुई है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसे दिल्ली और चेन्नई स्थित होटलों की बिक्री के लिए शेयरधारकों की मंजूरी सितंबर 2016 में ही मिल गयी थी। उसने कहा, ‘‘कंपनी जेएम फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के साथ तालमेल कर चेन्नई होटल की बिक्री के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि उसने अभी तक किसी भी पार्टी के साथ बाध्यकारी अनुबंध नहीं किया है।
कंपनी ने यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में दिया है जब कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मैरीगोल्ड कैपिटल एंड इंवेस्टमेंट्स उसका चेन्नई होटल खरीदने के लिए तैयार हो गयी है। उसने कहा, ‘‘कंपनी और उसका वरिष्ठ प्रबंधन प्रस्तावों का आकलन करता रहेगा और उचित समय पर शेयर बाजार को सूचना दे देगा।