
शी चिनफिंग ने व्यापार परिषद, एनडीबी से और ब्रिक्स सहयोग सुनिश्चित करने को कहा
श्यामन (चीन)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chi Chinfing) ने ब्रिक्स व्यापार परिषद और नवीन विकास बैंक (एनडीबी) का आह्ववान किया है कि वे ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच व्यापक सहयोग सुनिश्चित करें। ब्रिक्स व्यापारी परिषद और ब्रिक्स नेताओं के बीच बातचीत के दौरान शी ने परिषद और एनडीबी की उपलब्धियों की सराहना की। व्यापार परिषद में ब्रिक्स के सभी पांच देशों के कारोबारी समूह शामिल हैं और इस इकाई ने ई-वाणिज्य, तकनीकी विकास, मानक तय करने और डिजिटल अर्थव्यवस्था में अनुभव साझा करने के क्षेत्रों में बहुत कुछ किया है।
शी ने कहा कि शंघाई आधारित एनडीबी ने अपने अफ्रीकी क्षेत्रीय केंद्र खोलने के साथ नयी परियोजनाएं विकसित की हैं। उन्होंने कहा कि एनडीबी ने अफ्रीकी क्षेत्रीय केंद्र खोलने, अपने मुख्यालय में काम शुरू करने और कारोबारी परिचालन और व्यवस्थाओं में प्रगति के साथ नयी परियोजनाएं विकसित की हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नतीजों से ब्रिक्स के सहयोग की शक्ति और क्षमता का पता चलता है। शी ने कहा कि ब्रिक्स नेताओं ने सहयोग के अगले ‘स्वर्णिम दशक’ के लिए काम करने पर सहमति जताई है तथा व्यापार परिषद और एनडीबी को उस अवसर का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ताजा प्रौद्योगिकी और औद्योगिक क्रांतियों का अनुसरण करते हुए उनको ब्रिक्स अर्थव्यवस्था के विकास में मदद और प्रेरणा पैदा करनी चाहिए। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनको आर्थिक हितों को आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
ब्रिक्स की बैठक में शामिल हुए नेताओं ने व्यापारी परिषद और एनडीबी का बखान किया और इन दोनों समूहों में विश्वास प्रकट किया। बैठक के बाद ये नेता अर्थव्यवस्था एवं व्यापार, नवोन्मेष एवं कस्टम में सहयोग तथा व्यापारी परिषद और एनडीबी के बीच रणनीतिक सहयोग को लेकर चार दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाने के गवाह बने। एनडीबी अध्यक्ष के वी कामथ भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में करीब 300 लोगों की भागीदारी रही।ब्रिक्स नेता यहां ब्रिक्स सांस्कृतिक महोत्सव एवं फोटो प्रदर्शनी में शामिल हुए तथा पांच देशों के सह-निर्माण में बनी पहली फिल्म ‘व्हेयर हैज टाइम गॉन’ का ट्रेलर भी देखा।