कारोबार

मिले जुले संकेतों के बीच बाजार की शुरूआत सपाट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

सेंसेक्स 117.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 65,570.68, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 35.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19,507.70. के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी की शुरूआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 117.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 65,570.68, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 35.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19,507.70. के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं। HCLTECH, POWERGRID, APOLLOHOSP, TATAMOTORS, GRASIM के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HINDALCO, JSWSTEEL, SUNPHARMA, HINDUNILVR, SBILIFE के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुनाफा जून तिमाही में कई गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपये हो गया. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 683 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एलआईसी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि हालांकि जून तिमाही में पहले साल का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये रह गया, जो जून, 2022 तिमाही में 7,429 करोड़ रुपये था।

SAIL
सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 74 फीसदी घटकर 212.48 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने से उसके लाभ में गिरावट आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 804.50 करोड़ रुपये रहा था. सेल ने कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,822.83 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 24,199.51 करोड़ रुपये रही थी।

Air India
टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद एयर इंडिया का कायाकल्प करने की योजना के तहत एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान और विमान के रंगरूप का अनावरण किया गया. एयर इंडिया ने कहा कि विमान का नया रूप एयर इंडिया द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाती रही भारतीय खिड़की को सोने की खिड़की के फ्रेम में डिजाइन किया गया है. इसे ‘संभावनाओं की खिड़की’ का प्रतीक बताया गया है।

Torrent Power
टोरेंट पावर लिमिटेड (टीपीएल) का मुनाफा जून तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 532.28 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसका मुनाफा 502.01 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,413.32 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,618.62 करोड़ रुपये थी।

Hero Motocorp
दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 19.63 फीसदी बढ़कर 700.54 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 585.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हीरो मोटोकॉर्प का परिचालन से एकीकृत रेवेन्‍यू जून तिमाही में बढ़कर 8,851.01 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,447.54 करोड़ रुपये था।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

Power of Ninja

slot88

spaceman slot