
लखनऊ DIOS ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, कहा कंट्रोल रूम दुरुस्त करने के निर्देश
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जारी हैं। लखनऊ में इस बार 133 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा शुरू होने से पहले केन्द्रों का निरीक्षण भी शुरू गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को शहर के चार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया है। इन केन्द्रों के प्रधानाध्यापकों से केन्द्रों की सुविधाओं को जाना और स्वयं भी व्यवस्था को परखा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Lucknow District School Inspector Rakesh Kumar) ने बताया कि परीक्षा से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
जिन केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होना है उनका निरीक्षण कर परीक्षार्थियों की सुविधाओं को परखा जा रहा है। डीआईओएस ने बताया कि केन्द्रों पर छात्रों के बैठने की सुविधा और पेयजल व शौचालय व्यवस्था को देख गया है। बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार दो फरवरी से शुरू हो जायेगी।
इन केन्द्रों का हुआ निरीक्षण
- -अवध पब्लिक इंटर कॉलेज चिनहट
- – विजडम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज चिनहट
- – महामना मालवीय इंटर कॉलेज गोमती नगर
- – इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज गोमती नगर
मानकों के अनुसार नहीं मिले कंट्रोल रूम
जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण के दौरान मानकों के अनुसार कंट्रोल रूम नहीं मिलें तो इस पर डीआईओएस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन केन्द्रों का आज निरीक्षण किया गया है
उनमें केन्द्रों की व्यवस्थाएं सामान्य रूप से ठीक पाई गई हैं। लेकिन कंट्रोल रूम एवं स्ट्रांग रूम की स्थापना विभागीय निर्देशानुसार मानक के अनुरूप नहीं पाई गई, जिससे लिए संबंधित प्रधानाचार्य को मौके पर निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अंदर तैयारी पूर्ण करके लिखित रूप से अवगत कराएं।



