
7.58 करोड़ रु0 लागत से 141 राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 330 स्मार्ट क्लास की स्थापना का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज, गोरखपुर में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुदृढ़ीकरण हेतु 1,735 लाख रुपये की लागत से 26 राजकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, मल्टीपरपज हॉल आदि के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस अवसर पर 7.58 करोड़ रुपये लागत से 141 राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 330 स्मार्ट क्लास की स्थापना का शिलान्यास किया एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंर्तगत 4500 छात्र/छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां एक साथ तीन बड़े कार्य हो रहे हैं। इन कार्यों में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण, गोरखपुर में 330 स्मार्ट क्लासेज का शुभारम्भ एवं प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय बालिका विद्यालयों में या सरकारी अनुदानित विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य शामिल
है। उन्होंने इस अभियान से जुड़े प्रदेश के सभी छात्र/छात्राओं, विद्यालयों एवं प्रधानाचार्यां को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की युवाशक्ति को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए नवम्बर, 2021 से स्मार्ट फोन/टेबलेट वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया था। इससे युवा किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में भौतिक पठन-पाठन बंद हो गया था। प्रदेश सरकार ने कोरोना कालखण्ड में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार तकनीक का उपयोग कर शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य किया था।
इस कार्यक्रम के लिए छात्रों की वर्चुअली कक्षा के लिए स्मार्ट क्लास तथा इंटरनेट की सुविधा महत्वपूर्ण थी। विगत 02-03 वर्षां में 20 लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाया जा चुका है।