जुड़वा-2 में मेरा किरदार जैकलीन से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था: करिश्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि फिल्म Judwaa 2 में उनका किरदार निभाने के लिए जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) से बेहतर कोई नहीं हो सकता था। जैकलीन ने अपनी आने वाली फ़िल्म जुड़वा 2 में फ़िल्म ‘Judwaa’ की करिश्मा कपूर का किरदार निभाया है। अपने इस किरदार के लिए जितनी जैकलीन उत्साहित है उतनी ही उत्साहित करिश्मा कपूर भी हैं।
जल्द फिल्मों में दिखाई देंगे अक्षय कुमार के ब्रदर इन लॉ करण कपाडिय़ा
फ़िल्म का ट्रेलर और हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘टन टना टन’ में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने अपनी ख़ूबसूरती और डांस से सभी को खूब प्रभावित किया है। करिश्मा भी जैकलीन (Jacqueline Fernandez) की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाई। करिश्मा ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) की तारीफ़ में कहा कि इस रोल को जैकलीन के अलावा कोई इतनी ख़ूबसूरती से नहीं निभा सकता था।
Tiger दिसंबर में और हिचकी फरवरी में
गौरतलब है कि साजिद नाडियादवाला द्वारा निर्मित, डेविड धवन द्वारा निर्देशित, फ़िल्म ‘Judwaa 2’ 29 सिंतबर को रिलीज़ होगी जिसमें वरुण धवन और तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में हैं। करिश्मा 90 के दशक की सबसे ख़ूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं।
मुनाफे की आशा से महिला-केंद्रित फिल्में बनाना चुनौती: ज्योतिका
‘Judwaa’ में उनका अभिनय, डांस और एनर्जी कमाल की थी और यही एनर्जी, डांस और अभिनय करिश्मा को जैकलिन में भी दिखाई दे रहे हैं। साजिद नाडियादवाला द्वारा निर्मित, डेविड धवन द्वारा निर्देशित, फ़िल्म ‘Judwaa 2’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। फ़िल्म 29 सिंतबर को रिलीज़ होगी जिसमें वरुण धवन और तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में हैं।