
लगभग 475 करोड़ रु0 की लागत से निर्मित अमूल प्लाण्ट का निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इससे पूर्व, उन्होंने करखियावं में बनास काशी संकुल जाकर वहां 30 एकड़ भूमि पर लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अमूल प्लाण्ट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है।
सभी सम्बन्धित विभागों की जिम्मेदारी तय कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को समय से तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर एवं सड़कों पर समुचित स्वच्छता एवं सजावट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान सड़क पर कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। सड़कों पर कहीं भी छुट्टा पशु नहीं दिखाई देने चाहिए। सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों को शीघ्रता से प्रारम्भ कराए जाने के लिए एन0ओ0सी0 की कार्यवाही के समय ही टेन्डर प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण किया जाए, ताकि सड़क व नाली आदि कार्य मानक के अनुसार पूर्ण हों।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को अवशेष कार्यों को आगामी मार्च के प्रथम सप्ताह में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि कार्य के दौरान आवागमन अनावश्यक बाधित न हो।