आस्ट्रेलिया में लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में भारतीय महिला को भेजा जेल
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में 32 वर्षीय भारतीय महिला को कार दुर्घटना के एक मामले में ‘‘कानून की उपेक्षा’’ करने का दोषी पाए जाने के बाद दो साल जेल की सजा सुनाई गई है। इस दुर्घटना में एक गर्भवती महिला को अपनी बच्ची की जान गंवानी पड़ी थी। हेराल्ड सन की खबर के मुताबिक, पूर्व नर्स और पर्सनल केयरर डिम्पल ग्रेस थॉमस को पेरोल के योग्य होने से पहले 15 महीने जेल की सजा काटनी होगी और उसे रिहा करने के बाद भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा।
गत वर्ष अगस्त में राजमार्ग पर उसकी गाड़ी की एक अन्य गाड़ी से टक्कर हो गई थी जिसे 28 सप्ताह की गर्भवती महिला एश्लिया एलेन चला रही थी। एलेन को पेट में दर्द हुआ और अस्पताल में उसका इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा लेकिन उनकी बेटी की दो दिन बाद मौत हो गई। थॉमस के वकील ने अपनी मुवक्किल को अनुभवहीन और घबराने वाली ड्राइवर बताया और अदालत को बताया कि वह मुड़ने को लेकर असमंजस में पड़ गई थी। जज जेम्स पेरिश ने कहा, ‘‘मैं संतुष्ट हूं कि आप कानून की अनदेखी कर रहे थे। आपके गाड़ी चलाने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई। यह अपराध गंभीर है।