विविध
जयपुर के चार थाना क्षेत्रों में हालात सुधरे, दिन के कर्फ्यू में ढील
जयपुर। हिंसक घटनाओं के बाद जयपुर के चार थाना क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू में आज से पूरे दिन की ढील दी जा रही है। प्रशासन ने बुधवार सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक की ढील देने का फैसला किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।
एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर जिला प्रशासन के आदेश पर आज से सरकारी स्कूल फिर से खुल गये हैं। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार की रात हुई हिंसक वारदातों के बाद सुभाष चौक, गलता गेट, रामगंज और माणक चौक में कर्फ्यू लगाया गया थाहिंसक वारदातों में दो लोगों की मौत हो गयी थी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।