Guinness Book के लिए दुर्गा की 101 फुट ऊंची प्रतिमा
गुवाहाटी। दुर्गा की 100 फुट से भी ऊंची प्रतिमा, पूजा पंडालों में दूर-दूर से आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। और आयोजकों ने बांस से बने सबसे ऊंचे ढांचे के तौर पर इसकी प्रविष्टि गिनीज बुक (Guinness Book) ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कराने के लिए दावा ठोंका जा रहा है।
कुल 101 फुट ऊंची यह प्रतिमा असम के प्रख्यात कलाकार एवं सेट डिजाइनर नूरूद्दीन अहमद तथा उनकी टीम ने बनाई है और इसे ‘‘बिष्णुपुर सर्बजनिन पूजा समिति’’ ने स्थापित किया है। इस प्रतिमा का निर्माण 70 फीसदी पूरा हो चुका थाl लेकिन जब 17 सितंबर को तेज आंधी आई तो उसमें इस मूर्ति को गंभीर क्षति पहुंची।
इसके बाद एक हफ्ते के भीतर ही अहमद और उनकी टीम ने इसका फिर से निर्माण कर लिया था। अहमद वर्ष 1975 से दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि “कामगार, आंधी से प्रतिमा को हुई गहरी क्षति देख कर निराश हो गए थे। लेकिन हमने संकल्प लिया कि हम फिर से इसे बनाएंगे।
हमने यह भी सुनिश्चित किया कि यह पूजा से दो दिन पहले तैयार हो जाए।” अहमद ने कहा, “हमने पहले ही Guinness Book (गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स) को अपने दावे के बारे में लिख दिया है कि यह प्रतिमा बांस से बना सबसे ऊंचा ढांचा है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा “हम आश्वस्त हैं कि हम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इसे जरूर दर्ज करा लेंगे।