
राज्यपाल ने नोएडा के शिल्प हॉट में आयोजित सरस आजीविका मेले का अवलोकन किया
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज नोएडा के सेक्टर-33 ए स्थित नोएडा शिल्प हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला-2024 में पांचवें दिन मंगलवार को अवलोकन किया।
मेले में विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर राज्यपाल जी ने दीदियों की हस्तशिल्प कला को परखा और उनकी सराहना की।
भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न सहायता समूहों की दीदियों के साथ वार्ता कर उनके कारोबार की जानकारी ली। उन्होंने इस आयोजन के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राजयपाल ने दीदियों से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास है कि देश की सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसी कड़ी में सरस आजीविका मेलों का आयोजन देशभर के सभी राज्यों में किया जाता है। आज चूंकि यह मेला उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित हो रहा है,
तो इस अवसर पर मैं देशभर के सभी राज्यों से आयी अपनी सभी बहनों का यहाँ नोएडा शिल्प हाॅट में स्वागत करती हूँ। उन्होंने सभी दीदियों को अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने प्रेरणा दी।
राज्यपाल ने कहा कि आज वह समय है कि हमारी कोई भी बहन और कोई भी बेटी खाली न बैठे। सभी के पास अपना खुद का रोजगार हो। मेले में राज्यपाल जी समूह की 10 दीदियों से रूबरू हुईं।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित इस सरस आजीविका मेला 2024 में ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है।