गोरखपुर मेडिकल कालेज के दो और चिकित्सक निलंबित
गोरखपुर। बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत के मामले में इंसेफलाइटिस वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर कफील समेत दो चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 100 बिस्तरों के एइएस वार्ड के इंचार्ज डॉ. कफील और एनेस्थीसिया विभाग के इंचार्ज डॉ. संतोष को सरकार की सिफारिश के बाद निलंबित कर दिया गया है। 10 और 11 अगस्त को बच्चों की मौत के बाद इन दोंनो को मिलाकर अब तक मेडिकल कालेज में सात डॉक्टरों और कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
डॉ. सिंह ने बताया कि इन दो लोगों के अलावा प्राचार्य डॉ. आरके मिश्रा, अस्पताल के तीन कर्मचारी और एक फार्मेसिस्ट को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इसी सप्ताह नौ लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। इसमें डॉ. कफील, पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा, उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला तथा गैस आपूर्ति करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के लोग भी शामिल थे। मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित जांच समीति ने मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य, एनेस्थीसिया के इंचार्ज डॉ. सतीश, एइएस इंचार्ज डॉ. कफील तथा पुष्पा सेल्स के लोगो के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की सिफारिश की थी। बच्चों की मौत के बाद डॉ. कफील को एइएस के नोडल आफिसर के पद से हटा दिया गया था।